Contents
show
BPSC 70th Pre Exam Recruitment 2024 जल्द करें आवेदन :
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 70वीं संयुक्त प्रतियोगी व् अन्य परीक्षा 2024 की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है, जिसके (BPSC) माध्यम से 1957 पदों पर होनी है | तथा जो भी अभ्यर्थी इस 1957 पदों में भर्ती के लिए इच्छुक है, वो अभ्यर्थी 28/09/2024 से लेकर 18/10/2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर लें | किसी भी जानकारी के लिए BPSC 70th Pre Exam Recruitment 2024 की विज्ञापन पढ़ें |
योग्यता :
- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री |
- अधिक जानकारी के लिए BPSC 70th Pre Exam Recruitment 2024 की, भर्ती विज्ञापन पढ़ें |
महत्वपूर्ण तिथियां :
BPSC apply online start date
- ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ : 28/09/2024
BPSC apply online last date
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 18/10/2024
- परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 18/10/2024
- परीक्षा तिथि : निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार
आवेदन शुल्क :
- सामान्य/ओबीसी/अन्य राज्य : 600/-
- एससी/एसटी/पीएच : 150/-
- महिला वर्ग बिहार : 150 /-
- परीक्षा शुल्क भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग के माध्यम से ही करें |
आयु सीमा :
- न्यूनतम आयु सीमा : 20-22 वर्ष पदानुसार
- अधिकतम पुरुष आयु सीमा : 37 वर्ष
- अधिकतम महिला आयु : 40 वर्ष
- बीपीएससी 70वीं प्री परीक्षा में निर्धारित नियमो के अनुरूप आयु में अतिरक्त छूट
पद का नाम :
- बिहार BPSC में विभिन्न पद
कुल पद :
- 1957
BPSC 70th Pre Exam Recruitment 2024,भर्ती फॉर्म ऑनलाइन आवेदन कैसे करें :
- आवेदन करने से पहले सभी दस्तावेजों पात्रता आईडी को चेक कर लें |
- आवेदन करने से पहले सभी कॉलम को ध्यानपूर्वक पढ़ लें |
- आवेदक को आवेदन शुल्क का भुगतान डेविट कार्ड , क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ही करना है |
- आवेदन करने के बाद सब्मिट किये गए फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर ले लें |
ऑनलाइन आवेदन : APPLY 28/09/2024 से सक्रिय लिंक
इन्हे भी पढ़ें :
- upsssc upcoming vacancy 2024|
- RRC WR Apprentice 2024 online frorm| रेलवे में 10वीं पास के लिए 5066 पदों पर बंपर भर्ती|
- Indian Bank Recruitment 2024| 1500 Apprentice पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी |
- UKSSSC Personal Assistant Stenographer, APS Recruitment 2024 | जल्द APPLY करें |
One Response