Deputy Field Officer in Cabinet Secretariat Recruitment 2024, जल्द करे आवेदन :
कैबिनेट सचिवालय में निकली भर्ती का आप लोगों को लम्बे समय से इन्तजार बना हुआ है जो अब पूरा होने जा रहा है, Deputy Field Officer in Cabinet Secretariat Recruitment 2024 भर्ती पदों में जो भी अभ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन के लिए इच्छुक है वो अभ्यर्थी 21/09/2024 से 21/10/2024 तक आवेदन कर सकतें हैं जिसमे Deputy Field Officer in Cabinet Secretariat Recruitment 2024 के द्वारा कंप्यूटर साइंस/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, तथा इलेक्टॉनिक्स/कम्युनिकेसन के पदों पर भर्ती होनी है, जो भी उमीदद्वार इस भर्ती से सम्बंधित जानकारी चाहता है, वो उमीदड्वार इस ऑफिसियल वेबसाइट cabsec.gov.in पर जाकर भर्ती नोटिफिकेशन देख सकता है | इस भर्ती में GATE एग्जाम में मिले स्कोर के आधार पर ही उमीदद्वारों अभ्यर्थी का सिलेक्शन किया जायेगा, तथा इसमें इंटरव्यू भी लिया जायेगा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ-साथ मैडिकल टेस्ट भी किया जायेगा |
योग्यता :
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से कंप्यूटर साइंस/आईटी/इलेक्ट्रॉनिक/कम्युनिकेशन में बीई/बीटेक या एम्ई/एमटेक में पास डिग्री |
- वैलिड गेट स्कोर भी होना चाहिए |
तिथियां :
- आवेदन प्रारम्भ : 21/09/2024
- आवेदन करने की अंतिम तिथि : 21/10/2024
- आवेदन शुल्क : 0/-
आयु सीमा :
- आवेदन करने की अधिकतम सीमा : 30 वर्ष
- एससी/एसटी और ओबीसी कैटेगरी के लिए उमीदड्वारो को उम्र में 3 से 5 वर्ष की छूट दी जायगी |
पोस्ट का नाम पदों की संख्या :
- कंप्यूटर साइंस/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, 80 पद
- इलेक्टॉनिक्स/कम्युनिकेसन, 80 पद
कुल पद :
- 160
Deputy Field Officer in Cabinet Secretariat Recruitment 2024,भर्ती फॉर्म ऑफलाइन आवेदन कैसे करें :
- आवेदन करने से पहले सभी दस्तावेजों पात्रता आईडी को चेक कर लें |
- उमीदड्वारों को इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा |
- आवेदन करने से पहले भर्ती प्रकिर्या से सम्बंधित जानकारी के लिए इस वेबसाइट, “Deputy Field Officer in Cabinet Secretariat Recruitment 2024 ,” पर जाकर ध्यानपूर्वक पढ़ लें |
ऑफलाइन आवेदन भेजने का पता :
पोस्ट बैग नंबर 001 लोधी रोड, हेड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली – 110003
इन्हे भी पढ़ें :
One Response