Rajasthan Safai Kararmchari Recruitment 2024
ऐसे ही LATEST JOBS NEWS के लिए नीचे दिए गए लिंक को फॉलो करें
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती, जल्द करें आवेदन
हेलो, दोस्तों आप सभी को जिस पल का लम्बे समय से इन्तजार था वो अब पूरा होने जा रहा है Rajasthan Safai Kararmchari Recruitment 2024 की भर्ती के लिए बड़ा फैसला लिया गया है, राजस्थान भर्ती के लिए अस्थानिये स्वशासन विभाग, राजस्थान LSG के माध्यम से भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके माधयम से राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए 23820 पदों पर भर्ती किया जायेगा |
Rajasthan Safai Kararmchari Recruitment 2024 भर्ती पद के लिए जो भी अभ्यर्थी इच्छुक है वो अभ्यर्थी 07/10/2024 से लेकर 06/11/2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं |
तथा Rajasthan Safai Kararmchari Recruitment 2024 भर्ती पात्रता, पद, चयन, प्रक्रिया, आयु, सीमा, महत्वपूर्व तिथि, आवेदन शुल्क, पद का नाम, वेतनमान, से सम्बंधित जानकारी पोस्ट में नीचे दिया गया है |
Rajasthan Safai Kararmchari Recruitment 2024, भर्ती योग्यता
- राजस्थान में निवास
- राजस्थान में राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए कोई शैक्षिक योग्यता की आवश्य्कता नहीं है |
Rajasthan Safai Kararmchari Recruitment 2024, की महत्वपूर्व तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि : 07/10/2024
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 06/11/2024
- परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 06/11/2024
- त्रुटि सुधार का अंतिम तिथि : 25/11/2024
- परीक्षा तिथि : निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार
Rajasthan Safai Kararmchari Recruitment 2024, भर्ती का आवेदन शुल्क
- सामान्य/अन्य राज्य : 600/-
- ओबीसी/बीसी : 400/-
- एससी/एसटी : 400/-
- त्रुटि सुधार शुल्क : 100/-
Rajasthan Safai Kararmchari Recruitment 2024, भर्ती की आयु सीमा
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा : 18 वर्ष
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा : 40 वर्ष
- राजस्थान स्थानीय स्वशासन विभाग, राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए भर्ती पदों पर नियमो के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट |
- अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना पढ़ें |
Rajasthan Safai Kararmchari Recruitment 2024, भर्ती पद नाम व् पद
कुल पद : 23820
पद का नाम : सफाई कर्मचारी नॉन टीएसपी क्षेत्र
- कुल पद : 23390
पद का नाम : सफाई कर्मचारी नॉन टीएसपी क्षेत्र
- कुल पद : 430
जिलेवार पद विवरण
नॉन टीएसपी क्षेत्र : जयपुर ग्रेटर – 3370, कुचा -65, मुंडवा -34, उदयपुर -407, फतेहपुर -12, भिंडर -14, जयपुर विरासत -707, चौमू -171, साम्भर -59, चाकसू -64, कोटपूतली -143, कानोड़ -21, फुलेरा -63, राजसमंद -50, जोबनेर -57, नाथद्वारा -38 किसनगढ़-रेनवाल -68, अमेट -24, साहपुरा -107, देवगड़ -18, विराटनगर -57, चित्तौडगड़ -156, बगरू -112, निम्बाहेड़ा -104,
सीकर -550, बदिसदीदी -24, फतेहपुर -237, कपासन -24, लछमनगढ़ -90, वेंगू -22, रामगढ -42, जोधपुर उत्तर -345, श्रीमाधोपुर -46, जोधपुर दक्षिण -417, नीमकाथाना -66, फलौदी -70, खंडेला -56, पीपाड़सर -74, रिंगास -91, भीलवाड़ा -63, लोसल -84, जैसलमेर -138, झुंझुनू -284, नवलगढ़ -175, सिरोही -55, चिदावा -125, शिवगंज -3, बिसाऊ -72, पिंडवाड़ा -23,
बग्गड़ -35, पाली -296, खेतड़ी -24, सोजतसिटी -104, मंडावा -70, सदादी -63, मुकुंदगड़ -41, बाली -25, सूरजगढ़ -60, लखतगढ -32, पिलानी -96, सुमेरगढ -87, उदयपुरवाटी -86, जैतारड़ -64, विधाबिहार -46, खुदाडाला फलाना -55, दौसा -198, रानीखुर्द -55, लालसोट -87, जालौर -98, बांदीकुई -99, सांचोर -78, अलवर -390, भीनमाल -65, खेरली -13, बाड़मेर -140,
राजगढ़ -37, बालोतरा -85, खैरथल -104, बीकानेर -1037, तिजारा -75, देशनोक -46, बहरोड़ -70, नोखा -102, भिवाड़ी -347, श्रीडूंगरगढ़ -247, भरतपुर -410, श्रीगंगानगर -306, बयाना -104, रियासिंह -13, डींग -76, गजसिंह -9, कमान -82, श्रीकर्णपुरा -30, नदबई -53, अनूपगढ़ -80, बाँध -39, सदुलसहर -20, कुम्हेर -61, सूरतगढ़ -94, भुसावर -55, परंपुरा -24, नगर -63,
केसरीसिंहा -16, धौलपुर -333, हनुमानगढ़ -116, बांदी -194, नोहर -11, राजाखेड़ा -11, पीलीबंगा -39, वाईमाधोपुर -258, भद्र -39, गंगापुरसिटी -315, संगरिया -47, करौली -229, रावतसर -79, हिंडनसिटी -328, चूरू -307, टोडाभीम -51, रतनगढ़ -114, अजमेर -470, सुजानगढ़ -303, बयाबार -177, सरदारशहर -193, किसनगढ़ -81, राजगढ़ (चूरू) -112, केकरी -74, छापर -29,
पुष्कर -68, बीदासर -67, सरवार -74, राजलदेसर -33, विजयनगर -70, तारानगर -50, टोंक -248, रतनगढ़ -33, निवाई -33, कोटाउत्तर -448, मालपुरा -96, कोटा दक्षिण -836, डेविल -17, कैतून -40, टोडारायसिंह -49, सांगोद -27, उनियारा -15, रामगढ़मंडी -58, भीलवाड़ा -246, बाना -158, साहुपुरा(भीलवाड़ा) -45, छावड़ा -41, गंगापुर -41, मंगरोल -36, जहाजपुर -13,
अंता -53, आसींद -29, झालावाड़ -80, गुलाबपुरा -51, भवानीमंडी -36, मंडलगढ़ -24, झालरापाटन -10, नागौर -160, पिदावा -28, लाडनू -50, अकलेरा -33, मेडता सिटी -68, बूंदी -185, मकराना -231, लखेरी -40, कुचामन सिटी -71, केपाटन -19, डिंडवाना -100, ननिवा -15, परबतसर -25, कापरेन -28, नवा -48, इंद्रगढ़ -5, पोखरण -87 |
जिलेवार पद विवरण
टीएसपी क्षेत्र : अबूपर्वत -34, आबूरोड -124, बांसवाड़ा -89, कुशलगढ़ -20, सलूम्बर -12, डूंगरपुर -58, प्रतापगढ़ -58, सागावाड़ा -132, छोटीसादिया -22 |
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |
- आवेदन करने से पहले सभी दस्तावेजों पात्रता आईडी को चेक कर लें |
- आवेदन करने से पहले सभी कॉलम को ध्यानपूर्वक पढ़ लें |
- आवेदक को आवेदन शुल्क का भुगतान डेविट कार्ड , क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ही करना चाहिए |
- आवेदन करने के बाद सब्मिट किये गए फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर ले लें |
आधिकारिक वेबसाइट : Official Website
ऑनलाइन आवेदन : APPLY NOW
ऐसे ही LATEST JOBS NEWS के लिए नीचे दिए गए लिंक को फॉलो करें
इन्हे भी पढ़े :