UPSSSC के जरिए से 40000 पदों पर जल्द होगी भर्ती, अगले छह महीनों के अंदर यूपी में 40 हज़ार पदों पर भर्ती। CM योगी ने किया ऐलान।
UPSSSC के जरिए से 40000 पदों पर जल्द होगी भर्ती :
उत्तर प्रदेश में 40000 नए भर्तियों की बहार आने वाली है। जैसे की आप सभी को UPSSSC के जरिए से 40000 पदों का नए भर्तियों का लंबे समय से इंतजार बना हुआ है।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया है कि हम जल्द ही 40000 नए पद भर्ती का विज्ञापन जारी करेंगे, जो इस समय उत्तर प्रदेश उपचुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं, फिर भी हमारे द्वारा बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने पर फोकस किया जा रहा है।
भर्ती कब शुरू होगी :
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है, कि 60000 पुलिस भर्ती पदों पर भर्ती होने के बाद जल्द ही अगले 6 महीने में यूपीएसएससी के जरिए से 40000 नए भर्ती पदों का ऐलान कर सकतें हैं। इस समय सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा लगातार बेरोजगारों को नौकरी देने पर फोकस कर रही है.
UPSSSC के माध्यम से 40000 पदों पर जल्द होगी भर्ती |
यूपी में नौकरियों की बंपर भर्ती:
सीएम योगी ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान इस बात का ऐलान किया था। “UPSSSC के जरिए से 40000 पदों पर जल्द होगी भर्ती” का ऐलान किया था। और उन्होंने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश चयन आयोग का गठन हो चुका है.और जल्द ही इसके जरिए 40000 हजार बेरोजगार युवाओं की भर्ती की जाएगी. सीएम योगी ने आज फिर ये बात दोहराई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये क्लिप शेयर करते हुए भी कहा है कि अगले 6 महीनों के अंदर 40,000 ऐसी भर्तियां हैं, जो UPSSSC के जरिए से करने जा रहे हैं।
upsssc upcoming vacancy 2024|
ख़बर है कि 60000 पुलिस भर्ती के नतीजे दिसंबर महीने में ही परीक्षा के नतीजे आ सकते हैं और ये भी खबर है कि परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को जनवरी महीने में फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जा सकता है। 60000 पुलिस भर्ती का बोर्ड की कोशिश है कि बहुत जल्द से जल्द पुलिस भर्ती की प्रक्रिया संपन्न हो जाए। मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ जी भी चाहते हैं, कि इसके बाद 40 हजार पदों पर जल्द से जल्द और भर्तियां की जाएंगी, इसलिए युवाओं को निराश होने की जरुरत नहीं है।
यूपीएसएससी के जरिए से 40000 नए भर्ती अगर आप इस भर्ती परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो जॉब विज्ञापन जारी होगा तब आप UPSSSC के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |
इन्हे भी पढ़े :
- UKSSSC Personal Assistant Stenographer, APS Recruitment 2024 | जल्द APPLY करें |
- Indian Bank Recruitment 2024 | 1500 Apprentice पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी |
- RRC WR Apprentice 2024 online form | रेलवे में 10वीं पास के लिए 5066 पदों पर बंपर भर्ती |
- रेलवे RRB में 3445 पदों पर निकली भर्ती जल्द करें आवेदन |
- RAJASTHAN RPSC STATE AND SUB SERVICES COMBIND RAS RECRUITMENT 2024 |