Bsphcl reqruitment 2024
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी में निकली भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई
Bsphcl reqruitment
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के माध्यम से Bsphcl reqruitment 2024 के भर्ती 4016 पदों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है ।
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने कुछ महीने पहले ही 2610 पदों के लिए जूनियर इंजीनियर के अलावा कई अन्य पदों पर भर्ती निकाल चुका है
जिसे देखते हुए एक बार फिर बीएसपीएचसीएल के माध्यम से Bsphcl reqruitment 2024 की भर्ती 4016 पदों को बढ़ाया गया है।
तथा जो भी अभ्यर्थी Bsphcl reqruitment 2024 की भर्ती 4016 पदों में इच्छुक है वो अभ्यर्थी Bsphcl की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है तथा अधिक जानकारी के लिए Bsphcl के माध्यम से जारी नोटिफिकेशन पढ़े।
योग्यता :
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था से 10बी पास व इलेक्टिशियन ट्रेड से आईटीआई ।
- अधिक जानकारी के लिए bsphcl पर भर्ती के लिए bsphcl reqruitment 2024 अधिसूचना पढ़ें |
महत्वपूर्व तिथियां :
आवेदन प्रारम्भ : 01/10/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15/10/2024
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 15/10/2024
परीक्षा तिथि : परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार
आवेदन शुल्क :
- सामान्य/ईबीसी/ईडब्लूएस : 1500/-
- एससी/एसटी/दिवयांग व महिलाएं : – 375/-
- परीक्षा शुल्क भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग के माध्यम से ही करें |
आयु सीमा :
- ऑनलाइन आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा : 18 वर्ष
- ऑनलाइन आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा : 37 वर्ष
- ऑनलाइन आवेदन करने की आयु सीमा 14/10/2024 तक ही मान्य |
- महिला उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु सीमा : 40 वर्ष।
- Bsphcl reqruitment 2024 की भर्ती के लिए bsphcl की आधिकारिक नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट |
- अधिक जानकारी के लिए bsphcl की अधिसूचना पढ़ें |
पद का नाम :
- टेक्नीशियन ग्रेड 3 : 2000 से बढ़ाकर 2156 पद
- करेस्पोंडेड क्लर्क : 150 से बढ़ाकर 806 पद
- जूनियर अकाउंट्स क्लर्क : 300 से बढ़ाकर 740 पद
- स्टोर असिस्टेंट : 80 से बढ़ाकर 115 पद
- जेईई : 40 से बढ़ाकर 113 पद
- असिटेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर : 40 से बढ़ाकर 86 पद
कुल पद :
-
4016
Bsphcl recruitment 2024, online frorm को कैसे आवेदन करें |
- आवेदन करने से पहले सभी दस्तावेजों पात्रता आईडी को चेक कर लें |
- आवेदन करने से पहले सभी कॉलम को ध्यानपूर्वक पढ़ लें |
- आवेदक को आवेदन शुल्क का भुगतान डेविट कार्ड , क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ही करना है |
- आवेदन करने के बाद सब्मिट किये गए फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर ले लें |
आधिकारिक वेबसाइट : bsphcl Official Website
Apply Online : Click Here
इन्हे भी पढ़े :
- CRPF Reqruitment 2024
- Canera Bank Apprentice Recruitment 2024, जल्द आवेदन करें
- Deputy Field Officer in Cabinet Secretariat Recruitment 2024 |
- BPSC 70th Pre Exam Recruitment 2024, जल्द करें आवेदन |
- upsssc upcoming vacancy 2024|