Indian Coust Guard Recruitment 2024
अगर आप चाहतें है कि इस तरह की खबर आपको बराबर मिलता रहे तो नीचे दिए गए join group को follow करें
Indian Coust Guard Recruitment 2024
इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली भर्ती, 2,00,000 से ज्यादा सैलरी, जल्द करें आवेदन
इंडियन कोस्ट गार्ड के माधयम से Indian Coust Guard Recruitment 2024 में 38 पदों पर निकली भर्ती जिसमे उम्र 56 वर्ष रखी गयी है, तथा इंडियन कोस्ट गार्ड माध्यम से सीनियर सिविलियन स्टॉफ ऑफिसर (लोगिस्टिक), असिस्टेंट डायरेक्टर (राजभाषा) व् अन्य पद भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है |
इंडियन कोस्ट गार्ड के माध्यम से निकली Indian Coust Guard Recruitment 2024 पद भर्ती का आवेदन तारीख 14/092024 से लेकर 13/10/2024 तक रखी गई है, तथा जो भी अभ्यर्थी पद भर्ती में आवेदन करने इच्छुक हो वह समय सीमा 13/10/2024 तक आवेदन कर लें अथवा अधिक जानकारी के लिए Indian Coust Guard Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन पढ़ें |
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती पद व् पदों के नाम
- सीनियर सिविलियन स्टॉफ ऑफिसर (ऑफिसर) : 3 पद
- सिविलियन स्टॉफ ऑफिसर (लॉजिस्टिक्स) : 12 पद
- असिस्टेंट डायरेक्टर (राजभाषा) : 3 पद
- सेक्शन ऑफिसर : 7 पद
- सिविलियन गजेटेड ऑफिसर (लॉजिस्टिक्स) : 8 पद
- स्टोर के फोरमैन : 2 पद
- स्टोर कीपर ग्रेड-1 : 3 पद
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के लिए योग्यता
- किसी भी यूनिवर्सिटी/संसथान से मान्यता प्राप्त डिग्री
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से मटेरियल मैनेजमेंट से डिप्लोमा
- स्टोर एडमिनिस्ट्रेशन में पांच साल का अनुभव
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के लिए महत्वपूर्व तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ की तिथि : 14/09/2024
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 13/10/2024
- परीक्षा तिथि : परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती पद सैलरी
- सीनियर सिविलियन स्टॉफ ऑफिसर (ऑफिसर) : 78800 – 209200/-
- सिविलियन स्टॉफ ऑफिसर (लॉजिस्टिक्स) : 67700 – 208700/-
- असिस्टेंट डायरेक्टर (राजभाषा) : 56100 – 177500/-
- सेक्शन ऑफिसर : 9300 – 34800/-
- सिविलियन गजेटेड ऑफिसर (लॉजिस्टिक्स) : 44900 – 142400/-
- स्टोर के फोरमैन : 35400 – 112400/-
- स्टोर कीपर ग्रेड-1 : 25500 – 81100/-
आवेदन शुल्क
- 943
आयु सीमा
- अधिकतम आयु सीमा : 56 वर्ष
कुल पदों की संख्या
- 38
2024 में इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के लिए Indian Coust Guard Recruitment 2024, का online frorm कैसे आवेदन करें |
- आवेदन करने से पहले सभी दस्तावेजों पात्रता आईडी को चेक कर लें |
- आवेदन करने से पहले सभी कॉलम को ध्यानपूर्वक पढ़ लें |
- आवेदक को आवेदन शुल्क का भुगतान डेविट कार्ड , क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ही करना चाहिए |
- आवेदन करने के बाद सब्मिट किये गए फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर ले लें
आधिकारिक वेबसाइट : joinindiancoastguard.cdac.in
ऑनलाइन आवेदन : APPLY
FAQ.
ऐसे ही CENTRAL JOBS NEWS के लिए नीचे दिए गए लिंक को फॉलो करें
इन्हे भी पढ़े :